Sunday, April 20, 2014

MUSIC VIDEO-PAGG RELEASED

VIDEO PAGG - RELEASED

The young Sahibzadey were bricked alive and attained martyrdom at the age of 5 and 7. Some Sikhs who call themselves 'Historians' or 'pracharics' preach that Mata Gujri Ji committed suicide on hearing that the young Sahibzade had attained martyrdom. We don't need enemies when we have Sikhs preaching this type of nonsense.
Mata Gujri ji was the proud and sincere wife of Guru Tegh Bahadur ji.
Mata Gujri ji was the loving and inspirational mother of Guru Gobind Singh ji.
Mata Gujri ji was the compassionate and brave grandmother of the Sahibzadey.
Mata Gujri ji was a living and breathing example of a true Gursikh.

On hearing the news of the death of grandchildren, Mata Gujri ji who was absorbed in Nam Abhiyas and Simran at that time, breathed her last breath. Her soul left her body and went to join the Supreme Soul.

That evening Dewan Todar Mal, a jeweller, approached Wazir Khan. He asked for permission to cremate the bodies of the Sahibzadey and Mata Gujri ji. The Nawab agreed on the condition that Todar Mal paid for the land needed for the cremation, by spreading as many gold coins, which would cover the space, needed. Having love for Waheguru and compassion for the martyred Sahibzadey and martyred Mata Gujri ji, he picked a site for cremating the bodies and covered the ground for gold coins for the Nawab to take.

The bodies of the three shaheeds (martyrs) were prepared for cremation with honour and respect. In December 1704, the 5 and 7 years old brave children and Mata Gujri Kaur ji attained supreme martyrdom and showed the world, that no power, government or fear or greed could shaken or make a Sikh of Guru Gobind Singh ji tremble.






Friday, April 18, 2014

SONG-PAGG RELEASED AT PRESS CLUB-CHANDIGARH


http://www.shashifilms.com/

गायक रवि ढिल्लों के टाइटल सॉंग 'पॅग' का म्यूजिक वीडियो रिलीज

April 18, 2014 06:25 PM

चंडीगढ़,फेस2न्यूज ब्यूरो:
मां बड़ा प्यारा शब्द नहीं बल्कि वो शक्ति है जिसकी भगवान को भी जरूरत पड़ी है। उसी मां के सपनों को साकार करने की जो ठान बैठता है उसके रास्ते की रूकावटें खुद—ब—खुद हटती जाती है। मां की दुआओं में वो असर होता है जिसके आगे परमात्मा को भी नतमस्तक होना पड़ता है। उन्हीं शक्ति वाक्यों के सहारे अपने आपको अदना सा समझने वाला गायक रवि ढिल्लों निकला गायकी के सफर में। आज स्थानीय प्रेस क्लब में अपनी आने वाली एलबम के टाइटल गीत 'पॅग' के म्यूजिक वीडियो रिलीज के अवसर पर प्रेस वार्ता दौरान बताया कि उसे बचपन से ही गाने का शौक था और प्रारम्भ में वह गुरदास मान के गीत सुना और गुनगुनाया करते थे। मूल रूप से कुराली के अंतर्गत पिपराली गांव के रहने वाले व वर्तमान में चंडीगढ निवासी मि. ढिल्लो ने बताया कि अच्छी गायकी में आगे बढूं ये मेरी मां का सपना था और आशीर्वाद भी लेकिन इस नश्वर संसार को मां के छोड़ जाने के बाद उनके रास्ते में बहुत सी रूकावटें आई। अपनी मां को याद करते हुए उनका गला रूंध गया और आंखे नम हो गई। शायद ये उनकी मां आशीर्वाद ही है कि उन्होंने फिर से अपनी मंजिल की ओर चलना शुरू कर दिया तो सहयोगियों के रूप में खुद—ब—खुद रास्ते मिलने लग गए और पंजाबी गायिकी के इस युवा फनकार रवि ढिल्लों की 'पग' टाईटल से एलबम आ रही है। 
मां के सपनों को साकार करने की जो ठान बैठता है उसके रास्ते की रूकावटें खुद—ब—खुद हटती जाती है। मां की दुआओं में वो असर होता है जिसके आगे परमात्मा को भी नतमस्तक होना पड़ता है। उन्हीं शक्ति वाक्यों के सहारे अपने आपको अदना सा समझने वाला गायक रवि ढिल्लों निकला गायकी के सफर में, जो अपनी पहचान बनाने में कामयाब होता जा रहा है

पूर्व में अपने भाई सोनी ढिल्लों के साथ कुछ समय तक उन्होंने कविशरी भी गाई। इसी दौरान चंडीगढ़ के ईंदू शरीफ से उन्होंने संगीत की विधिवत शिक्षा प्राप्त की। सन् 1998 में उनकी प्रथम एलबम भागां भरी बिसाखी रिलीज की गई। इसके बाद सन् 1999 में उनकी दूसरी एलबम नच चनिए रिलीज हुई, जिसे श्रोताओं का अच्छा रिस्पॉंस मिला। चंद वर्षों बाद सन् 2004 में उनकी एलबम जिंद प्रिया ऑडियो द्वारा जारी की गई। धीरे-धीरे भाई सोनी ढिल्लों के साथ उनकी जोड़ी ढिल्लों ब्रदर्स के नाम से मशहूर हो चुकी थी। पंजाब के विभिन्न नगरों में उनके स्टेज शो आयोजित होने लगे थे। अचानक भाई के विदेश चले जाने के बाद उनकी जोड़ी टूट गई और उनके कार्यक्रमों में ठहराव आ गया। एक लंबे अंतराल के बाद 2013 में रवि ढिल्लों की सोलो एलबम विछोड़ा अमर ऑडियो द्वारा रिलीज की गई। एलबम की सफलता के बाद रवि ढिल्लों ने आगे बढऩे के लिए कमर कस ली थी। उनकी नई एलबम की तैयारी तेजी से चल रही है, जिसके शीर्षक गीत पॅग का म्यूजिक वीडियो शशि फिल्मज द्वारा किया गया। इस गीत का संगीत तैयार किया है धन्ना जट्ट ने और गीत को कलमबद्ध किया है सतनाम सिंह मट्टू ने। गीत फिल्मांकन में सहयोग दिया है मनदीप सिंह बैदवान ने। 
इस अवसर पर गायक के अलावा शशि फिल्मज के संचालक  और वीडियो डायरेक्टर आर्यवीर रिंकू, प्रदीप ढल्ल, स्पूल एंटरटेनरर्स के डॉ. नीरज शर्मा एवम् गीतकार सतनाम सिंह मट्टू सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां वहां उपस्थित थीं।
http://face2news.com/hindi/news/7021--3939-.aspx#.U1Ej2tlu7Ic.facebook

Wednesday, April 16, 2014

About

“Shashi Films Private Limited is a professionally managed multi faceted organization, engaged in various activities which include media buying, developing Documentaries, Corporate Film Production ,Ad Films ,Rich Multimedia Presentations, Professional Multi Camera setups, Campaigns & events to suit the Front-End and Marketing requirements of Clients in India”. PROFILE Shashi Films Private Limited is a professionally managed multi faceted organization, engaged in various activities which include media buying, developing Documentaries, Corporate Film Production, Rich Multimedia Presentations, Multi Camera Setups, Campaigns & events to suit the Front-End and Marketing requirements of Clients in India. SFPL was established in the year 1990, with an initiative of producing Creative & Intelligent Media solutions. Even at a nascent stage, we have been listed as a 'Preferred Vendor', and are on the suppliers list of top Media Production & Release Houses in Northern India. Our clients receive the best of media, even at the tightest of deadlines. With us, they are assured of "True Professionalism", "Creative & Intelligent Media" & "Non-Compromised Quality" at all times. SFPL is driven by a collective initiative of Qualified, Experienced and Ace-Rated Media Professionals. Together we join our hands and gather our wits to produce media of International Standards, at its right price.